मुजफ्फरपुर:जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस (11061) के एसी बोगी और पेंट्रीकार में पत्थरबाजी करने वाले नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिजनों को ट्रेन में चढ़ाने गया था.
हिरासत में ट्रेन में पथराव करने वाला नाबालिग: नाबालिग ने बताया कि भीड़ अत्यधिक थी. भगवानपुर स्टेशन पर ट्रेन आकर रूकी थी. ट्रेन में चढ़ाने के लिए आपाधापी की स्थिति थी. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. नाबालिग के लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. इससे वह गुस्सा हो गया. ट्रैक पर उतरकर पथराव करने लगा.
बताते चले कि पत्थरबाजी में एसी कोच और पेंट्रीकार की सात खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले. पथराव में कुछ लोग चोटिल भी हो गए. अचानक हुए पथराव से पेंट्रीकार स्टाफ और ट्रेन के यात्रियों में दहशत फैल गई. इसकी सूचना सोनपुर कंट्रोल को दी गई.
दारोगा अभ्यर्थियों की थी भीड़ : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर भगवानपुर स्टेशन में पवन एक्सप्रेस का ठहराव है. बताया जा रहा कि दारोगा भर्ती के अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण मुजफ्फरपुर में ही सारी बोगियां भर गई थीं. इधर भगवानपुर में ट्रेन रुकने के बाद कंफर्म बर्थ वाले कई पैसेंजर ट्रेन में नहीं चढ़ पाए.