मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में मुहर्रम (Muharram 2022) मनाया गया. इसी बीच थाना क्षेत्र के बड़ी कर्बला में एक ही समुदाय के दो पक्षों में रोड़ेबाजी की घटना सामने आई. दरअसल, इस गांव में ताजिया मिलन के अवसर पर पत्थरबाजी करने का रस्म निभायी (Stone Pelting Game) जाती है. जिसमें लोग एकदूसरे पर एक सेफ डिस्टेंस पर रहकर पत्थरबाजी करते हैं. इस साल भी लोग इस रस्म को निभाने के लिए पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और भीड़ को वहां से भगाया.
यह भी पढ़ें:कटिहार में हिन्दू मनाते हैं मुहर्रम, दशकों से चली आ रही है ये परंपरा
एकदूसरे पर फेंके पत्थर: मिली जानकारी के अनुसारपुलिसकर्मियों ने पत्थरबाजी को काफी रोकने का प्रयास किया लेकिन लोग रस्म निभाने में लगे रहे. इस पत्थरबाजी खेल में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं. सबसे पहले कर्बला की ओर से रोड़े बाजी हुई. उसके बाद दूसरी तरफ से रोड़े बाजी शुरू हो गयी. रोड़ेबाजी का उद्देश्य एकदूसरे को नुकसान पहुंचना नहीं होता, बल्कि रस्म निभाना होता है. जिसे देखने के लिए आसपास से सैकड़ों लोग एकत्रित होते है. यह खेल पिछले कई सालों से इस दिन आयोजित किया जा रहा है.
"झड़प जैसी कोई बात नहीं थी. यहां पर कोई ट्रेडिशनल गेम है, जो सेफ डिस्टेंस पर रहकर लोग एक तरफ से दूसरे तरफ के लोगों पर पत्थरबाजी करते हैं. अभी स्थिति को हमलोगों ने कंट्रोल कर लिया है. भीड़ को हटा दिया गया है. स्थिति सामन्या है, लेकिन पुलिस की निगरानी जारी है. किसी को चोट नहीं आई है. मुहर्रम का जो पर्व है, यहां शांतिपूर्वक मनाया गया" - अबू सैफी मुतुर्जा, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी