बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime News: STF को मिली बड़ी कामयाबी, वांछित नक्सली मुकेश को किया गिरफ्तार - Naxalite Mukesh Ram Arrested In Muzaffarpur

Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में एसटीएफ की विशेष टीम ने कुख्यात वांछित नक्सली मुकेश राम को गिरफ्तार किया (Naxalite Mukesh Ram Arrested In Muzaffarpur) है. उक्त नक्सली पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ जिले के कई थानों में कई कांड दर्ज है. एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त नक्सली को गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ की टीम ने नक्सली मुकेश राम को किया गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम ने नक्सली मुकेश राम को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 9:54 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में एसटीएफ की टीम इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है और कुख्यात अपराधी और नक्सलियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में एसटीएफ की टीम को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कुख्यात वांछित नक्सली मुकेश राम को गिरफ्तार किया (STF team arrested wanted Naxalite Mukesh Ram) है.

ये भी पढ़ें- बिहार में पुलिस नक्सली मुठभेड़: हार्डकोर नक्सली श्री कोड़ा गिरफ्तार, हथियार बरामद

कुख्यात वांछित नक्सली मुकेश राम गिरफ्तार: गिरफ्तार किए गए नक्सली की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी सीताराम राम के बेटे मुकेश राम के रूप में हुई है. एसटीएफ की विशेष टीम ने उक्त नक्सली को जिले के सरैया जैतपुर ओपी थाना क्षेत्र केस छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए कुख्यात नक्सली मुकेश राम के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना में साल 2015 में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में वो पिछले कई सालों से फरार चल रहा था.

एसटीएफ की विशेष टीम ने किया गिरफ्तार: कुख्यात नक्सली मुकेश राम का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ जिले के मोती थाना में भी कई मामले दर्ज हैं. इन सभी मामले में उक्त नक्सली कई सालों से फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा मुकेश राम की गिरफ्तारी को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा था. इसी कड़ी गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सरैया थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया. नक्सली की गिरफ्तारी को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. फिलहाल उक्त नक्सली के खिलाफ आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details