बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: चोरों ने मंदिर से करोड़ो के अष्टधातु की मूर्ति को किया गायब, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर के औराई में स्थित एक मंदिर से करोड़ो रुपये के अष्टधातु की मूर्ति को चोरों गायब कर दिया है. पुलिस जांच में जुटी गई है.

एसएसपी मनोज कुमार

By

Published : Mar 18, 2019, 8:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में चोरों ने एक बड़ी घटना का अंजाम दिया है. औराई में स्थित एक मंदिर से करोड़ो रुपये के अष्टधातु की मूर्ति को चोरों गायब कर दिया है. घटना के सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

जिले के औराई थाना अन्तर्गत भरथुआ गांव में चोरों ने रविवार रात को गांव में स्थित रामजानकी मंदिर को निशाना बनाया. इस सैकड़ों साल पुराने मंदिर में स्थापित अष्टधातु की मूर्ति की चोरी हो गई है. चोरी की जानकारी मंदिर के प्रबंधको ने पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

पुजारी और एसएसपी मनोज कुमार का बयान

पुलिस वैज्ञानिक तरीके से कर रही है जांच

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर वैज्ञानिक तरीके से जांच पड़ताल कर रहे हैं. चोरी हुई मूर्ति जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा. वहीं, चोरी की यह घटना पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details