मुजफ्फरपुर: जिले में चोरों ने एक बड़ी घटना का अंजाम दिया है. औराई में स्थित एक मंदिर से करोड़ो रुपये के अष्टधातु की मूर्ति को चोरों गायब कर दिया है. घटना के सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
जिले के औराई थाना अन्तर्गत भरथुआ गांव में चोरों ने रविवार रात को गांव में स्थित रामजानकी मंदिर को निशाना बनाया. इस सैकड़ों साल पुराने मंदिर में स्थापित अष्टधातु की मूर्ति की चोरी हो गई है. चोरी की जानकारी मंदिर के प्रबंधको ने पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.