मुजफ्फरपुरःजिले के दिघरा से युवती के अपहरण मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. इस पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है.
मुजफ्फरपुरः अपहरण मामले को लेकर राज्य महिला आयोग सख्त, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल - Sadar police station area
दिघरा से युवती के अपहरण मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अब तक प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं. इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है.
![मुजफ्फरपुरः अपहरण मामले को लेकर राज्य महिला आयोग सख्त, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल mahila_mahila_mahila_](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8738983-thumbnail-3x2-patna.jpg)
अध्यक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
दिघरा मामले में छह दिन बीतने के बाद भी अपहृत युवती के बरामदगी नहीं होने से नाराज आयोग की अध्यक्ष मुजफ्फरपुर पहुंची. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से उनके घर जाकर दिघरा में मुलाकात की और उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना. पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस पूरे मामले में पुलिस के अभी तक के कार्यशैली को लेकर अपनी नारजगी खुलकर जाहिर की.
महिला आयोग की अध्यक्ष ने जताई नाराजगी
गौरतलब है कि सदर थाना क्षेत्र के दिघरा गांव से छह दिन पूर्व हुई डकैती की एक घटना में एक युवती को भी घर से उठा लेने का मामला प्रकाश में आया था. जिसके बाद इलाके में स्थानीय लोगों की ओर से इस घटना के विरोध में हंगामा और आगजनी की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपहृत युवती की बरामदगी के लिए दो दिनों की मोहलत मांगी थी. लेकिन घटना के छह दिन बीतने के बाद भी अभी तक जिला पुलिस ने युवती की खोज नहीं कर पाई है.