मुजफ्फरपुर: कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में 5 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. एसएसपी जयंत कांत ने इस मामले में बड़ी कारवाई करते हुए कटरा थाना प्रभारी सिकंदर कुमार को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कटरा के अंचल इंस्पेक्टर मिथिलेश झा को भी अविलंब हटा दिया गया है.
पढ़े:मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
दरगाह गांव पहुंचे राजद के कई नेता
इस मामले को लेकर राजद ने भी सरकार और जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को राजद का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक के नेतृत्व में दरगाह गांव में पहुंचा है, जहां नेताओं ने ग्रामीणों से बातचीत की. मौके पर मीडिया से बातचीत में राजद विधायक निरंजन यादव ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले में लीपापोती का काम कर रही है. ऐसे में वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे.
विधायक ने सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना एसडीएम ने की गांव वालों से बातचीत
वहीं, इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार भी कटरा के प्रभावित गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 5 लोगों की संदिग्घ मौत को लेकर स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की. बता दें पुलिस अभी भी इस मामले में जहरीली शराब से मौत होने से इंकार कर ही है. अब ये मौत जहरीली शराब से हुई या बीमारी से इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.