मुजफ्फरपुर:बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर पुलिस लगातार गश्ती अभियान चला रही है. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में बिना किसी भय या पक्षपात के आम लोग शांतिपूर्ण तरीक से निष्पक्ष चुनाव में भाग ले सके इसको लेकर अब प्रशासनिक स्तर पर पहल तेज हो गयी है. जिले में चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिये जिले में विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल को एक्टिव कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:बिहार में 3 महीने के लिए सिपाही बनेंगे जमादार और जमादार होंगे दारोगा, जानिये क्यों
सोमवार को मुजफ्फरपुर एसएसपी ने बाइक गश्ती दल को हरी झंडी दिखाकर चुनाव वाले इलाकों में गश्ती के लिये रवाना किया. इस दौरान एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विशेष मोटरसाइकिल दस्ते को रवाना किया गया है.
एसएसपी ने कहा कि विशेष दस्ता जिले के विभिन्न इलाकों में विधि व्यवस्था बनाए रखने, छापेमारी, वारंटी और अपराधियों पर विशेष नजर नजर रखने का काम करेगा. साथ ही यह मोटरसाइकिल दस्ता शराब को लेकर और भागे हुए अपराधियों पर भी कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को लेकर इस दस्ता को सक्रिय किया गया है. ताकि चुनाव के दौरान जिले में कोई गड़बड़ी न हो.
ये भी पढ़ें:मधेपुरा में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, 5 हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई