मुजफ्फरपुर: जिले के दिघरा से अपहृत युवती की बरामदगी मामले में पुलिस ने बुधवार को अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपहृत युवती को बरामद करने में अब तक विफल रहे एसएसपी जयंतकांत ने मामले को डकैती की घटना से पूरी तरह इनकार करते हुए इसे संदेहास्पद मामला बताया है.
मुजफ्फरपुर: युवती अपहरण मामले में एसएसपी ने तोड़ी चुप्पी, डकैती की घटना से किया इनकार - डकैती की घटना
अपहृत युवती को बरामद करने में अब तक विफल रहे एसएसपी जयंतकांत ने मामले को डकैती की घटना से पूरी तरह इनकार करते हुए इसे संदेहास्पद मामला बताया है.
![मुजफ्फरपुर: युवती अपहरण मामले में एसएसपी ने तोड़ी चुप्पी, डकैती की घटना से किया इनकार muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8743736-965-8743736-1599669794113.jpg)
एसएसपी ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के साथ मुलाकात के बाद मीडिया को बताया की बहुचर्चित दिघरा कांड को लेकर शहर में तरह - तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है. एसएसपी ने इस मामले में डकैती की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यह मामला संदेहास्पद लग रहा है.
जल्द होगी युवती की बरामदगी
महिला आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद एसएसपी ने कहा कि एफएसएल की टीम की जांच में भी डकैती के सबूत नहीं मिले हैं. वहीं इस मामले में अब तक 2 लोगों के गिरफ्तारी भी एसएसपी ने पुष्टि की है. एसएसपी ने महिला आयोग को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले में पुलिस अपहृत युवती को बरामद कर लेगी. इस दिशा में पुलिस की जांच काफी तेजी से चल रही है.