बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अनियंत्रित एंबुलेंस ने 2 लोगों को कुचला, 1 बच्चे की मौत

मुजफ्फरपुर में एक अनियंत्रित एम्बुलेंस ने 2 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मौत के बाद गांव में मातम
मौत के बाद गांव में मातम

By

Published : Apr 26, 2020, 11:48 AM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक मासूम की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक एक अनियंत्रित एम्बुलेंस ने 2 लोगों को कुचल दिया. जिससे एक 12 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

मामला बोचहा थाना क्षेत्र के गोसाई चौक का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मझौली निवासी सुशील सैनी का बेटा सचिन अपने दादा के साथ केला लेकर साइकिल से लौट रहा था. तभी मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रही एक एंबुलेंस ने उसे पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. ठोकर मारने के बाद एंबुलेंस चालक फरार हो गया. एम्बुलेंस के धक्के से घायल सचिन ने वहीं दम तोड़ दिया.

मौत के बाद गांव में मातम

आक्रोशित भीड़ ने काटा बवाल
बता दें कि सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत से गुस्साई भीड़ ने गोसाई चौक को जामकर हंगामा किया. सूचना पर बोचहा थानाध्यक्ष आईपीएस पूरण झा दल बल के साथ मौके पहुंचे. उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details