मुजफ्फरपुरःलॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे प्रवासियों का वापस लौटने के सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में मंगलवार को केरल से 11 सौ श्रमिकों को लेकर दूसरी स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पहुंची. स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही बिहारी प्रवासियों के चेहरे खिल उठे. वहीं, ट्रेन से उतरने के बाद सभी यात्रियों का स्टेशन पर स्क्रीनिंग किया गया और उसके बाद उनके सम्बंधित जिलों के लिए रवाना किया जा रहा है.
केरल से 11 सौ श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची मुजफ्फरपुर - मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन
बिहार से बाहर केरल में फंसे मजदूर और छात्र को लेकर यूसी ट्रेन जो एर्नाकुलम से चली थी. वह मंगलवार की शाम मुजफ्फरपुर पहुंच गई. इससे पहले सुबह में गुजरात के अहमदाबाद से भी विशेष ट्रेन आई थी. जिससे 12 सौ श्रमिक शहर पहुंचे थे.
![केरल से 11 सौ श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची मुजफ्फरपुर corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7073615-thumbnail-3x2-muz.jpg)
11 सौ श्रमिक पहुंचे अपने घर
बिहार से बाहर केरल में फंसे मजदूर और छात्र को लेकर यूसी ट्रेन जो एर्नाकुलम से चली थी. वह मंगलवार की शाम मुजफ्फरपुर पहुंच गई. इससे पहले सुबह में गुजरात के अहमदाबाद से भी विशेष ट्रेन आई थी. जिससे 12 सौ श्रमिक शहर पहुंचे थे.
स्क्रीनिंग के बाद दी जा रही घर जाने की इजाजत
वहीं, इन लोगों के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी है, जो भी श्रमिक आए हुए है, उनको उनका स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उनके गृह जिलों में बसों के माध्यम से भेजा जाएगा. जहां उन्हें 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.