मुजफ्फरपुर:लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों का बिहार आने के सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में अहमदाबाद खुली स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. ट्रेन से उतरने के बाद सभी प्रवासियों की पहले हेल्थ जांच की गई. जिसके बाद सभी को उनके गृह जिला भेजने की तैयारी शुरू हो गई. इसको लेकर स्टेशन पर मेडिकल टीम के अलावे मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एसडीएम कुंदन कुमार खुद से मोर्चा संभाले हुए थे.
अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, बोले मजदूर- 'फ्री में नहीं टिकट कटा कर आए हैं वापस' - corona update bihar
एसडीएम कुंदन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई.
'हेल्थ जांच के बाद भेजा जाएगा वापस'
इस मामले पर एसडीएम कुंदन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वस्थ लोगों को वापस उनके गृह जिला भेजा जाएगा. जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उनको क्वारेंटाइन किया जाएगा.
स्टेशन पर की गई है बसों की व्यवस्था
प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर लोगों में अपने घर पहुंचने की खुशी देखी गई. ट्रेन से वापस आए मजदूरों ने बताया कि बंदी के कारण उन्हें खाने-रहने में असुविधा हो रही थी. वहीं, कुछ मजदूरों ने बताया कि बिहार वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है. लेकिन हमलोग सरकारी खर्च पर नहीं बल्कि टिकट कटा कर वापस आए हैं. हमलोगों से गुजरात सरकार ने टिकट के लिए 715 रुपये की वसूली की. बता दें कि अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर पहुंची स्पेशल ट्रेन में करीब एक हजार यात्री सवार थे.