मुजफ्फरपुर:लॉकडाउनके दौरान अंचलाधिकारी रंभु ठाकुर ने विशेष अभियान चलाकर हाट बाजारों को बंद कराया. अंचलाधिकारी रंभु ठाकुर ने बताया कि गांव के विभिन्न हिस्सों में कोविड गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद: Lockdown उल्लंघन मामले में एक दर्जन दुकानों को किया गया सील
नियमों का उल्लंघन
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने बिहार समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाने का घोषणा की है. लेकिन इसके बावदूद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लोग दुकान खोलकर गाइडलाइन के नियमों की धड़ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बेगूसरायः बलिया में सड़क पर मटरगश्ती करने वालों से पुलिस ने कराई उठक-बैठक
हाट खाली करने का निर्देश
अंचलाधिकारी ने विशेष अभियान के दौरान माईकिंग करके दो मिनट में हाट खाली करने का निर्देश दिया जारी किया. इसके साथ ही कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया. जिले में पुलिस पदाधिकारियों की मदद से सोनवर्षा साह के अलावा अन्य स्थानों पर हाट और बाजारों को बंद कराया गया है.