मुजफ्फपुर:एक महीने के भीतर जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत को लेकर हो रही प्रशासनिक किरकिरी के बाद एसएसपी जयंत कांत ने आज कई थानेदारों को जमकर फटकार लगाई. अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग की समीक्षा में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया की शराब से जुड़े मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जिले के सभी थानेदारों ओपी प्रभारी और डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने लंबित मामलों के निष्पादन की समीक्षा, महाशिवरात्रि, होली और पंचायत चुनाव को लेकर सभी अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया.