नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केदक्षिणी जिला पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने 10 और 12 साल के दो किशोर भाइयों को रुटीन काउंसिलिंग के दौरान उनके घर का पता लगाकर परिजनों के सौंप दिया.
नई दिल्ली: लापता 2 किशोर को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को सौंप - बिहार के दो किशोर
दक्षिणी जिला पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने 10 और 12 साल के दो किशोर भाइयों को रुटीन काउंसिलिंग के दौरान उनके घर का पता लगाकर परिजनों के सौंप किया.
south-delhi-police
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एएचटीयू टीम अपने रुटीन विजिट पर लाजपत नगर शेल्टर हाउस पहुंची थी. जहां मोतीपुर, मुजफ्फरपुर के रहने वाले दो किशोर, जो कि साल भर पहले ट्रेन में बैठकर दिल्ली आ गए थे.
बता दें कि पुलिस टीम ने किशोरों की काउंसिलिंग कर उनके घर का पता लगाया और स्थानीय पुलिस, बाल आयोग और महिला आयोग की सहायता से परिजनों को सौंप दिया.