बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: गहरी नींद में सो रही मां और चाची को बेटे ने गड़ासे से काट डाला - bihar police

जिले में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां और चाची की गला रेतकर हत्या हत्या कर दी. इस डबल मर्डर केस से संबंधित इलाके में सनसनी का महौल है.

son-murdered-his-mother-and-aunt-in-muzaffarpur-1

By

Published : Jul 1, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 7:49 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले से खून के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कलियुगी पुत्र ने अपनी मां और चाची की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. इस दर्दनाक वारदात के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों ने हत्यारे पुत्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

इलाके में मचा कोहराम

मामला कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर पश्चिमी गांव का है. यहां छोटन सहनी ने अपनी मां सावित्री देवी और चाची भुतनी देवी की गड़ासे हत्या कर दी. जिस समय छोटन ने इस वारदात को अंजाम दिया दोनों महिलाएं घर पर सो रही थीं. युवक ने दोनों की गला रेतकर हत्या की है.

गांव में मचा कोहराम

कई थानों की पुलिस मौजूद
इस दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. कटरा के सर्किल इंस्पेक्टर जितेन्द्र पाल और थानाध्यक्ष सिकन्दर कुमार ने मामले की तहकीकात की शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी छोटन सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 1, 2019, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details