मुजफ्फरपुरः शहर के एएसपी पूर्वी अमितोष कुमार के आवास पर तैनात हाउस गार्ड पवन कुमार ने रविवार की सुबह खुद को गोली मार ली है. घटना पुलिस लाइन की है. गार्ड ने खुद को 5 गोलियां मारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरीय अधिकारियों के साथ पहुंचे एसएसपी जयंच कांत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
मुजफ्फरपुरः पुलिस लाइन में तैनात जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी - SSP Jayant Kant
एसएसपी जयंत कांत ने बताया की पुलिस लाइन पर एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बैच के साथियों से पूछताछ
पवन कुमार बिहार पुलिस 2007 बैच का जवान था. मूल रूप से वह अरवल जिले का रहने वाला था. जहानाबाद जिले से ट्रांसफर होकर मुजफ्फरपुर में एएसपी पूर्वी के आवास पर हाउस गार्ड के रूप में तैनात था. हालांकि घटना के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है. मामले में उसके बैच के साथियों से पूछताछ की जा रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई
मामले में एसएसपी जयंत कांत ने बताया की पुलिस लाइन पर एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.