बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया महाधरना - misdeed with girls in bihar

सामाजिक कार्यकर्ता अमर बाबू ने मांग की है कि सरकार और जिला प्रशासन से अहियापुर के पीड़िता को ऐयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाकर इलाज करवाना चाहिए. साथ ही बेहतर इलाज के लिए पीड़िता के परिवार को मुआवजा देना चाहिए और आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देना चाहिए.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Dec 14, 2019, 1:52 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर में जिंदा जलाई गई युवती को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने एक दिवसीय महाधरना दिया. समाहरणालय परिसर के बाहर बैठे लोगों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की.

इस दौरान महाधरना का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अमर बाबू ने बताया कि अहियापुर इलाके में कुछ लोगों का आतंक फैला हुआ है. यहां दिन दहाड़े लोगों को जिंदा जला दिया जा रहा है. लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बनी रह जाती है.

सरकार से मांग
सामाजिक कार्यकर्ता अमर बाबू ने मांग की है कि सरकार और जिला प्रशासन से अहियापुर के पीड़िता को ऐयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाकर इलाज करवाना चाहिए. साथ ही बेहतर इलाज के लिए पीड़िता के परिवार को मुआवजा देना चाहिए और आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देना चाहिए.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया महाधरना

क्या है मामला
गौरतलब है कि बीते 9 दिसंबर को अहियापुर थाना क्षेत्र में एक दबंग युवक ने दुष्कर्म में विफल होने पर पीड़िता को जिंदा जला दिया था. बहरहाल पीड़िता का इलाज पटना के अपोलो बर्न अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details