बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कोरोना संदिग्धों की बढ़ती संख्या को देखते हुए SKMCH में काउंसलिंग शुरू - डॉक्टर सुनील शाही

एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर सुनील शाही ने बताया कि लोग कोरोना की वजह से काफी डरे हुए हैं. ऐसे में बाहर से अपने घर लौटकर आए यात्री मामूली सर्दी खांसी की शिकायत होने पर भी कोरोना की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं.

डॉक्टर सुनील शाही
डॉक्टर सुनील शाही

By

Published : Mar 25, 2020, 7:26 PM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना संदिग्ध मरीजों की परेशानी को दूर करने के लिए एसकेएमसीएच प्रबंधन ने अलग से काउंसलिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है. बता दें कि कोरोना के संदिग्ध के रूप में हर रोज मेडिकल कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं.

कोरोना संदिग्धों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था शुरू
कोरोना वायरस से संक्रमण की बढ़ती संभावनाओं के बीच मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में आए दिन बाहर से घर लौट रहे संदिग्ध मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. संदिग्ध की संख्या बढ़ने से प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज के कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर में जांच कराने वाले मरीजों की लंबी कतार देखी जा रही है. जांच का दबाव कम करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना वायरस के संभावित मरीजों के लिए अलग से काउंसलिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है.

'घबराने की जरुरत नहीं'
एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर सुनील शाही ने बताया कि लोग कोरोना की वजह से काफी डरे हुए हैं. ऐसे में बाहर से अपने घर लौट आए यात्री मामूली सर्दी खांसी की शिकायत होने पर भी कोरोना की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं. जिनकी संख्या को देखते हुए अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ऐसे मरीजों के लिए अलग से काउंसलिंग और चिकित्सकीय जांच की व्यवस्था शुरू की है. डॉक्टर शाही ने कहा कि इस समस्या से लोगों को घबराने या पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details