मुजफ्फरपुर: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी को देखते हुए अब मुजफ्फरपुर जिले को एसकेएमसीएच का पीकू वार्ड अब बड़ा केंद्र बनेगा. दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड पर वेंटिलेटर उपलब्ध होंगे, जिससे कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज में काफी मदद मिलेगी.
SKMCH अस्पताल बनेगा स्पेशल कोविड अस्पताल, 100 बेड पर होगी वेंटिलेटर की व्यवस्था
एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में चमकी बुखार से लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाला अत्याधुनिक पीकू वार्ड अब स्पेशल कोविड हॉस्पिटल में काम करने के लिए तैयार हो रहा है. अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड पर वेंटिलेटर उपलब्ध होंगे.
एसकेएमसीएच में बनेगा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल
बता दें कि एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज में चमकी बुखार से लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाला अत्याधुनिक पीकू वार्ड अब स्पेशल कोविड हॉस्पिटल में काम करने के लिए तैयार हो रहा है. अब इस वार्ड में भर्ती चमकी के बच्चों को मेडिकल कालेज के दूसरे भवन में फिलहाल शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है. एसकेएमसीएच अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील शाही ने ईटीवी भारत से बातचित में बताया कि सरकार के निर्देश के बाद पीकू वार्ड में भर्ती चमकी पीड़ित एव अन्य बीमारियों के बच्चों को अस्पताल में दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
100 बेड पर होगी वेंटिलेटर की व्यवस्था
दरअसल, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से निपटने के लिए बनाये गए इस अत्याधुनिक गहन चिकित्सा केंद्र में कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित लोगों का इलाज शुरू होगा. डॉ सुनील शाही के अनुसार उत्तर बिहार में यह कोविड अस्पताल बेहद आधुनिक होगा, जहां 100 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई के साथ-साथ वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज में काफी मदद मिलेगी. गौरतलब है कि राजधानी पटना के बाद मुजफ्फरपुर दूसरा ऐसा शहर है, जहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है.