बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ चुनाव, 60 प्रतिशत वोटिंग - मुजफ्फरपुर में मतदान प्रतिशत

मुजफ्फरपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ. मतदाताओं ने भय मुक्त होकर बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.

muzaffarpur
नक्सल प्रभावित क्षेत्र

By

Published : Nov 3, 2020, 8:19 PM IST

मुजफ्फरपुर:पश्चिमी दियारा के पारु विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से बिहार विधानसभा चुनाव सम्पन हुआ. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पारु विधानसभा क्षेत्र में देवरिया थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उस्ती, सिंगाही, सोहागपुर, चांदकवारी और हुसरेपुर पंचायतें आती हैं.

अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती
इस इलाके के बूथ पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की निगरानी में चुनाव सम्पन हुआ. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदाताओं ने भय मुक्त होकर बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया. पुरुषों से बढ़-चढ़कर महिलाओं ने भाग लिया.

शाम 4 बजे तक मतदान
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही इस इलाके में मतदान हुआ. इस दौरान क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई. पारु विधानसभा में शाम चार बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details