मुजफ्फरपुर/सारण : मुजफ्फरपुर के खरिका में अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क पार कर रहे चार लोगों को रौंद डाला. इसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. सारण के दरियापुर और डेरनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क हादसा में दो लोगों की मौत हो गई. डेरनी बजार के समीप बाईक की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. शीतलपुर-परसा एसएच 73 पर पिकअप वैन बाइक पर पलट गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई.
सारण में दो की मौत
डेरनी थाना क्षेत्र के डेरनि बजार के समीप बाईक की ठोकर से भेटवलिया गांव निवासी 55 वर्षीय रामशंकर राय की मौत हो गई. शीतलपुर-परसा एसएच 73 पर दरियापुर थाना क्षेत्र के केवटिया में पिकअप वैन बाइक पर पलट गई. जिससे दरियापुर थाना क्षेत्र के हरना गांव निवासी स्व हरेंद्र राय के 32 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई और उसका चचेरा भाई रंजन कुमार घायल हो गया.
बेटे की होने वाली थी शादी
डेरनि की घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि रामशंकर राय की शुक्रवार को ही बेटे की बारात निकलने वाली थी. लेकिन बारात के बदले पिता की अर्थी निकली. शादी का माहौल पल भर में गम में बदल गया. उधर केवटिया में हुई दुर्घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि भवानी ट्रेवल्स बस ने पिकअप में धक्का मार दिया. जिससे पिकअप वैन बीच सड़क पर ही बाइक पर पलट गई. जिसमें दब कर युवक की मौत हो गई. इसके बाद पिकअप और बस का ड्राईवर और खलासी फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने करीब दो घण्टे तक सड़क जाम कर हो-हंगामा किया.
मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित पिकअप वैन ने चार लोगों को रौंदा
मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी क्षेत्र के खरिका चौक के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क पार कर रहे चार लोगों को रौंद डाला. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने खरिका चौक पर मुजफ्फरपुर मोतिहारी एनएच को जाम कर घंटो बवाल काटा. इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों का आक्रोश का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे एसडीएम पश्चमी ने स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर जाम हटा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.