मुजफ्फरपुरः जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में दादरपुल के पास ट्रक ने एक ऑटो को रौंद दिया. इस भीष्ण हादसे में ऑटो सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है. जिनका इलाज एसकेएमसीएच की आईसीयू में चल रहा है.
मुजफ्फरपुर में ट्रक ने टेंपो को रौंदा, 6 की मौत - six people died
दादरपुल के पाससोमवार की देर रात करीब बारह बजे ट्रक ने एक ऑटो को रौंद दिया. जिससे ऑटो सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर है. हादसे के बाद ट्रक चालक पुल के पास ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
क्या है पूरी घटना
घटना सोमवार की देर रात करीब बारह बजे की है. पांच मृतक एक ही परिवार के हैं. मृतकों की पहचान धर्मवीर पासवान, उसकी पत्नी रंजू देवी और बेटा बिरजु और साजन कुमार के रूप में हुई है. सभी हैदराबाद में लंबे समय से रह रहे थे और अपने घर आ रहे थे.
चालक की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
मृतकों में एक की पहचान अबतक नहीं हो सकी है. हादसे के बाद ट्रक चालक पुल के पास ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.