मुजफ्फरपुरः जिले में लूट का विरोध करने पर खाद और बीज के एक थोक व्यवसायी को लुटेरों ने गोली मारकर घायल कर दिया. साथ ही 10 लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी इलाके की है.
मुजफ्फरपुरः बेखौफ अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मारकर 10 लाख रुपये लूटे - Sikanderpur OP of Nagar Police Station Area
घात लगाए दो बाइक सवार पांच लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर वाहन रोका. सभी को उतारकर मोबाइल, कैश समेत अन्य सामान लूट लिए. हंगामा सुनकर व्यवसायी कार्यालय से बाहर निकले और लुटेरों का विरोध करने लगे. तभी लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
![मुजफ्फरपुरः बेखौफ अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मारकर 10 लाख रुपये लूटे muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5288017-thumbnail-3x2-muza.jpg)
लुटेरों ने मारी गोली
नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित प्रभात जर्दा फैक्ट्री के पास गुरुवार देर रात को लुटेरों ने खाद-बीज के थोक व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं, घायल को इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि कृष्ण कुमार रात को काम समाप्त होने के बाद घर जाने की तैयारी कर रहे थे. कार्यालय के कर्मी और उनके छोटे भाई आदित्य कुमार चारपहिया वाहन में सवार होकर वहां से निकले, तभी घात लगाए दो बाइक सवार पांच लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर वाहन रोका. सभी को उतारकर मोबाइल, कैश समेत अन्य सामान लूट लिए. हंगामा सुनकर व्यवसायी कार्यालय से बाहर निकले और लुटेरों का विरोध करने लगे. तभी लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली कृष्ण कुमार को लगी और वे घायल हो गए. लूटे गए कैश का अभी स्पष्ट पता नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज होने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.