बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SKMCH से लौट रहे युवक को बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका, फिर पेट में मार दी गोली - मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने मारी गोली

बिहार में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने स्कूटी सवार युवक को ओवरटेक गोली मार दी. गंभीर हालत में युवक SKMCH में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरपुर में युवक को मारी गोली
मुजफ्फरपुर में युवक को मारी गोली

By

Published : Jul 9, 2021, 3:41 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 6:17 AM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में इन दिनों से अपराधियों के हौसले बुलंद है. आये दिन अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी का है जहां बाइक सवार दो बदमाशोंने एक स्कूटी सवार युवक को पहले ओवरटेक कर रोका और फिर पेट में गोली (Shot a youth) मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में CBI के कैश वैन से लूट की कोशिश, नाकाम अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली

अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील रजक ने बताया कि युवक की पहचान बोचहा निवासी कृष्ण नंदन कुमार के रूप में हुई है. अपराधियों की गोली से गंभीर रूप जख्मी युवक के परिजनों ने बताया की युवक एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को खाना देकर अपने घर वापस लौट रहा था. उसी दौरान बखरी में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी रोकने को कहा और फिर पेट में गोली मार दी है.

देखें वीडियो

घायल अवस्था में कृष्णनंदन को SKMCH में भर्ती किया गया. अहियापुर थानेदार सुनील रजक ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि लूटपाट, आपसी रंजिश समेत सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल आसपास के सभी सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े फायरिंग कर SBI से 6.80 लाख की लूट

बता दें कि गुरुवार को ही मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने सरैया प्रखंड के जैतापुर ओपी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 6 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए. घटना के सरैया थाना की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.

Last Updated : Jul 9, 2021, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details