बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव और गंदगी से नरक बन गया मोतीझील का इलाका, दुकानदारों ने किया नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर में जलजमाव और गंदगी को लेकर दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोतीझील में जलजमाव और सड़कों पर फैले कचरे की वजह से अब काफी दुर्गंध आने लगी है. लेकिन नगर निगम कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

Shopkeepers protest against Muzaffarpur Municipal Corporation
Shopkeepers protest against Muzaffarpur Municipal Corporation

By

Published : Sep 13, 2021, 11:04 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीझील में जलजमाव और गंदगी के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. इसको लेकर लोगों ने कई बार नगर निगम में शिकायत की है. लेकिन अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में रविवार को लोगों के साथ-साथ दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ टायर जलाकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें -बिजली विभाग के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, किया निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग

जिले में बारिश के बाद से लगातार जलजमाव हो रहा है. ऐसे में कई तरह की बीमारियां भी पैदा हो रही हैं. जलजमाव होने के कारण ग्राहक मोतीझील आना बंद कर चुके हैं. इससे दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है. इन सभी परेशानियों को लेकर लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया है. लेकिन नगर निगम कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.

देखें वीडियो

ऐसे में रविवार को स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने मोतीझील सड़क जाम कर दिया. दुकानदारों ने मोतीझील ओवरब्रिज के समीप बास-बल्ली से सड़क को घेर दिया और टायर जलाकर रोड को जाम कर दिया. ऐसे में राहगीरों को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान दुकानदारों ने माइकिंग कर जमकर हंगामा किया.


स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि दुकान खोलने में परेशानी हो रही है. नगर निगम की लापरवाही के वजह से मोतीझील नरक बन चुका है. प्रशासन जल निकासी का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है. कूड़ा-कचरा सड़कों पर फैला है. लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में साफ-सफाई का नहीं हो रही है. जलजमाव और सड़कों पर फैले कचरे की वजह से अब काफी दुर्गंध आने लगी है. इससे कई तरह के बीमारी का भी खतरा बढ़ते जा रहे है.

यह भी पढ़ें -पुलिस की बर्बरता पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, टायर जलाकर किया प्रदर्शन, SI को हटाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details