मुजफ्फरपुरः जिले में शिमला मिर्च की खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. इससे किसान कम समय में काफी कमाई कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि कम जमीन में भी शिमला मिर्च की खेती से एक साल में एक एकड़ जमीन में लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं.
शिमला मिर्च की खेती
मुजफ्फरपुर के किसानों ने पिछले तीन-चार साल पहले शिमला मिर्च की खेती शुरू की. यह अब किसानोंं के ज्यादा आय कमाने का जरिया बन गई है. इससे ज्यादातर किसानों का रूझान शिमला मिर्च की खेती की ओर बढ़ रहा है. जिले के मीनापुर प्रखंड के बहादुरपुर, घुसैत और झोझो में करीब एक दर्जन से अधिक किसान फिलहाल इसकी खेती सफलतापूर्वक कर रहे हैं.
"दूसरी बार हम शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. इसमें कम लागत, समय और मेहनत में अधिक मुनाफा होता है. हालांकि इसके लिए सरकार की तरफ से कहीं कोई अनुदान नहीं मिलता है."- बैजनाथ साहनी, किसान
बदल रही है किसानों की तकदीर
शिमला मिर्च की खेती ने एक दो साल में ही किसानों की तकदीर बदल दी है. सबसे खास बात यह है कि जिले में किसान बगैर पॉली हाउस और मल्चिंग के सामान्य पद्धति से शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. फिलहाल जिले में मीनापुर प्रखंड के कृषक अच्छी क्वालिटी के शिमला मिर्च का सफलतापूर्वक उत्पादन कर रहे हैं. ऐसे में इसकी खेती के तरीके और इसमें हो रही आमदनी को देखते हुए अब दूसरे किसान भी इसकी खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बता दें कि अभी जिले ने तीन जगह शिमला मिर्च की खेती हो रही है.