बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेल्टर होम मामले में 2 आरोपियों पर कोर्ट में सुनवाई आज, दोनों ने खुद को बताया था बेगुनाह - डॉ. अश्विनी कुमार

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की सुनवाई दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रही है. इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत सात लोगों पर आरोप पहले ही तय हो चुका है.

जिला कोर्ट, साकेत

By

Published : Mar 13, 2019, 1:58 PM IST

नई दिल्ली/मुजफ्फरपुरः बहुचर्चित शेल्टर होम मामले में साकेत कोर्ट में आरोपी रवि कुमार रौशन और डॉ. अश्विनी कुमार पर आज सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में दोनों आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था. आज फिर से उनके खिलाफ आरोप तय करने पर कोर्ट में बहस होगी.

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की सुनवाई दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रही है. इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत सात लोगों पर आरोप तय हो चुका है. जबकि दो आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था. इसलिए इन दोनों पर आरोप तय करने को लेकर सुनवाई जारी है.

जिला कोर्ट, साकेत

पीड़िताओं ने नहीं लियाडॉ. अश्विनी का नाम
मामले के आरोपी डॉ. अश्विनी कुमार के वकील प्रकाश कश्यप ने कहा था कि पीड़िताओं ने अपने बयान में आरोपी डॉ. अश्विनी का नाम कभी नहीं लिया है, इसलिए उनके खिलाफ आरोप नहीं बनता है. इस पर साकेत कोर्ट के जज ने सीबीआई से जवाब मांगा था. फिलहाल साकेत कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर बहस हो रही है.

16 बच्चियों के साथ हुआ था दुष्कर्म
मालूम हो कि मुजफ्फरपुर जिले में सरकारी सहायता प्राप्त शेल्टर होम में 16 बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. इसी मामले में दिल्ली के पॉस्को कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ सुनवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details