मुजफ्फरपुर: बिहार में चमकी से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीमारी से अब तक 168 बच्चों की जान जा चुकी है. वहीं एसकेएमसीएच में नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. इसी क्रम में शरद यादव एसकेएमसीएच पहुंचे. यहां उन्होंने वार्ड का जायजा लिया. साथ ही चमकी पीड़ित के परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना भी साधा.
अस्पताल से बाहर निकलते वक्त शरद यादव ने कहा कि हॉस्पीटल में बाहर से बहुत से डॉक्टर आ गये हैं. डॉक्टर चुनौती से निबटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार के वादे पूरे हुए होते तो ऐसे हादसे नहीं होते. उन्होंने कहा कि दुनिया बहुत आगे है लेकिन आजतक हम इसके कारणों के बारे में नहीं जान पाए हैं.
नेताओं के दौरे से मरीज होते हैं परेशान
शरद यादव ने कहा कि मै एक इंसान के नाते आया हूं. यहां व्यवस्था पूरी तरह से फेल्योर है. वहीं तेजस्वी के आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भी आएंगे...वो भी आएंगे...उन्होंने कहा कि पेशेंट को दिक्कत ना हो इसलिए नेता ज्यादा ना पहुंचे तो बेहतर है. उन्होंने कहा कि वार्ड में बहुत भीड़ है. जगह की कमी है. नेताओं का दौरा मरीजों को परेशान कर सकता है.
सर्वाधिकार के साथ मंत्री की लगे ड्यूटी
नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए शरद ने कहा कि ऐसा है कि इन सारी बातों पर जिस तरह की तैयारी हो रही है. वह पहले से होती तो ज्यादा बेहतर होता. उन्होंने कहा कि यहां एक सक्षम मंत्री की ड्यूटी लगनी चाहिए सर्वाधिकार के साथ ताकि चमकी पर पूरी तरह से काबू पाने में मदद मिल सके.