बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सौरभ राज हत्याकांड: घटनास्थल पर पहुंची FSL की टीम, पीड़ित परिवार ने यहीं जलाया था बेटे का शव - मुजफ्फरपुर में एफएसएल टीम

मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में रामपुरशाह (Rampurshah) निवासी सौरभ कुमार की हत्या मामले में एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं. शनिवार की रात सौरभ की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने उसकी प्रेमिका के दरवाजे पर ही उसकी चिता जला दी थी.

Muzaffarpur Saurabh Raj murder case
Muzaffarpur Saurabh Raj murder case

By

Published : Jul 26, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 10:55 PM IST

मुजफ्फरपुर:सौरभ राज हत्याकांड (Saurabh Raj Murder Case) के सबूतों की तलाश में एफएसएल की टीम (FSL Team) सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची. कांटी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में हुए चर्चित सौरभ राज हत्याकांड से जहां अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. मृतक सौरभ की हत्या से जुड़े सबूतों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है. इसी क्रम में सोमवार शाम एफएसएल की विशेष टीम इस हत्याकांड के आरोपी के घर पहुंची.

यह भी पढ़ें-बिहार: मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी की चिता, हत्या के आरोप में अबतक 6 गिरफ्तार

मृतक सौरभ की हत्या से जुड़े सबूतों की तलाश में टीम के द्वारा घर के सभी कमरों की तलाशी ली गई. वहीं घर के कई जगहों से मिले कुछ साक्ष्यों को टीम ने जब्त किया है. घर के कुछ हिस्से में एफएसएल की टीम को कुछ अन्य अहम सुराग भी मिले हैं. जिसकी पुष्टि जांच करने पहुंचे एफएसएल के अधिकारी ने भी की है.

बता दें कि सौरभ को प्यार करने की सजा दी गई और उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. जिले के कांटी थाना क्षेत्र के रामपुरशाह इलाके की यह घटना है. बहन के प्रेम प्रसंग के बारे में सौरभ की प्रेमिका के भाइयों को पता चल गया था. प्रेमिका के भाइयों को ये बात नागवार गुजरी. प्लान करके उन्होंने सौरभ को उसकी प्रेमिका से फोन करके घर बुलाया. जैसे ही सौरभ वहां पहुंचा सभी टूट पड़े. उसकी जमकर पिटाई कर दी.

प्रेमिका के भाइयों ने 22 वर्षीय सौरभ पर हमला कर दिया. कमरे में बंदकर काफी देर तक पीटते रहे. जब महज सांसों की कुछ गिनती ही शेष रह गई, तब असली क्रूरता दिखाई. क्रूरता की हदों को पार करते हुए सौरभ के गुप्तांग काट लिए, फिर कहीं मौत न हो जाए, इस डर से उसे अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए. इधर, अस्पताल से खबर आयी कि सौरभ असहनीय पीड़ा को सह नहीं सका. उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

सौरभ की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया. परिजनों की चित्कार गांव में गूंज रही थी. हर कोई जुर्म की इस वारदात की कड़ी निंदा कर रहा था. आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सीधे वहां ले आ गए, जहां उसकी निर्मम पिटाई हुई थी. यानि उसकी प्रेमिका के घर के बाहर. चिता सजाई और वहीं पर कर दिया सौरभ का अंतिम संस्कार. उस वक्त पूरा गांव वहां मौजूद था. न केवल ग्रामीण बल्कि पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद रहे. जिसके बाद से इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति कायम है.

यह भी पढ़ें-'इकलौते बेटे की लाश को कहां ले जाते सर? बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसके घर पर जला दिया, हमको सिर्फ इंसाफ चाहिए'

Last Updated : Jul 26, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details