मुजफ्फरपुर:जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संगम चौक पर पमरिया टोला में पुलिस ने छापा मारा . इस दौरान पुलिस ने चार युवकों और दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी ( Police Arrested Six People In Muzaffarpur) हुई है. पुलिस की कार्रवाई के बाद मौके पर काफी संख्या में स्थानिय लोगों की भीड़ जुट गई.
पढ़ें -शेखपुरा: देह व्यापार का अड्डा बन गया था आदर्श उत्सव हॉल, प्रशासन ने किया सील
कपड़ा कारोबारी के मकान में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: स्थानीय लोगों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी. लोगों का कहना है कि यहां हमेशा आपत्तिजनक स्थिति में युवतियों को देखा जाता है. इससे इलाके के लोग काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस मकान में सेक्स रैकेट ( Sex Racket In Cloth Merchant House) चल रहा था. यह मकान एक कपड़ा कारोबारी का है और इस मकान पर देह व्यापार चलाया जा रहा है.
आपत्तिजनक हालत में युवक युवतियां पकड़ाए: पुलिस ने छापेमारी करते हुए इस मकान पर कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें चार युवक और दो युवतियां शामिल हैं. मौके से पुलिस ने शराब की एक बोतल और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. पकड़े गए चार युवक औराई के रहने वाले हैं तो वहीं दोनों युवतियां तिनकोठिया की रहने वाली बताई जा रही हैं. दोनों युवतियां सगी बहने होने की बात सामने आ रही है.
हो सकता है बड़ा खुलासा: फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पकड़े गए सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि इस सेक्स रैकेट में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं और मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.