मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर जिले में लूटपाट और डकैतीकी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने लूट की दो बड़ी वारदात को विफल करते हुए 7 अपराधियो को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता कर दी.
ये भी पढ़ें..बांकाः बालू संवेदक के धर्मकांटा पर देर रात बमबाजी और गोलीबारी कर 11 लाख की लूट
सभी का आपराधिक रिकॉर्ड
दरअसल, सरैया थाना क्षेत्र में स्वर्ण कारोबारी को देर शाम लूटने के उद्देश्य से 3 अपराधी पीछा कर रहे थे. इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तीनों अपराधियों को पकड़ लिया गया. उनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, बिना कागजात की मोटरसाइकिल, मोबाइल, मादक पदार्थ और मिर्ची पाउडर बरामद हुआ है. पकड़े गए इन अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.