बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Police को मिली बड़ी कामयाबी, लूटपाट में शामिल 7 अपराधी गिरफ्तार

जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर शातिर अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सात अपराधियों को हथियार और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता कर दी.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली सफलता

By

Published : Jun 22, 2021, 10:08 PM IST

मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर जिले में लूटपाट और डकैतीकी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने लूट की दो बड़ी वारदात को विफल करते हुए 7 अपराधियो को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता कर दी.

ये भी पढ़ें..बांकाः बालू संवेदक के धर्मकांटा पर देर रात बमबाजी और गोलीबारी कर 11 लाख की लूट

सभी का आपराधिक रिकॉर्ड
दरअसल, सरैया थाना क्षेत्र में स्वर्ण कारोबारी को देर शाम लूटने के उद्देश्य से 3 अपराधी पीछा कर रहे थे. इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तीनों अपराधियों को पकड़ लिया गया. उनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, बिना कागजात की मोटरसाइकिल, मोबाइल, मादक पदार्थ और मिर्ची पाउडर बरामद हुआ है. पकड़े गए इन अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.

ये भी पढ़ें..पूर्णिया: मक्का व्यवसाई के घर में 8 लाख की लूटपाट, भागने के क्रम दबोचे गए 2 बदमाश

मौके से चार अपराधी गिरफ्तार
वहीं, अहियापुर थाना क्षेत्र में देर रात एचडीएफसी बैंक के एटीएम को लूटपाट के दौरान रात्रि गश्ती की टीम ने चार अपराधियों को मौके से गिरफ्तार करते हुए लूट की बड़ी घटना को नाकाम कर दिया. इन अपराधियों के पास से हथियार समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं. इसकी जानकारी देते हुए एसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और इन अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details