मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र से रविवार की रात सरसों तेल से लदे ट्रक (Truck Loaded with Mustard Oil) से लूट मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार (Seven People Arrested) कर लिया है. इस मामले में गायब ट्रक तथा लूटे गए सरसों तेल को भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में ट्रक से 40 लाख के सरसों तेल की लूट, खलासी को अधमरा कर सड़क किनारे फेंका
मुजफ्फरपुर (नगर) के पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बुधवार को बताया कि ट्रक नवादा से बरामद किया गया है. ट्रक में 40 लाख का सरसों तेल लदा था, जिसमें से लगभग 20 प्रतिशत सरसों तेल लुटेरों ने बेच दिया था और शेष सरसों तेल से भरे गैलनों को बरामद कर लिया गया है.
''इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से चार लोग मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं, जबकि तीन वैशाली जिले के निवासी हैं.'' - रामनरेश पासवान, पुलिस उपाधीक्षक, मुजफ्फरपुर (नगर)