बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चोरी का 40 लाख का सरसों तेल खरीदने वालों से लुटेरों की हो चुकी थी डील, तभी पहुंची पुलिस - truck robbery in Muzaffarpur

40 लाख के सरसों तेल लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ से पता चला है कि ट्रक और सरसों तेल को झारखंड में खपाने की तैयारी चल रही थी. इसके लिए चोरी के माल खरीदने वालों से लुटेरों की डील तक हो चुकी थी. पढ़ें पूरी खबर..

SD
SD

By

Published : Aug 26, 2021, 11:24 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र से रविवार की रात सरसों तेल से लदे ट्रक (Truck Loaded with Mustard Oil) से लूट मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार (Seven People Arrested) कर लिया है. इस मामले में गायब ट्रक तथा लूटे गए सरसों तेल को भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में ट्रक से 40 लाख के सरसों तेल की लूट, खलासी को अधमरा कर सड़क किनारे फेंका

मुजफ्फरपुर (नगर) के पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बुधवार को बताया कि ट्रक नवादा से बरामद किया गया है. ट्रक में 40 लाख का सरसों तेल लदा था, जिसमें से लगभग 20 प्रतिशत सरसों तेल लुटेरों ने बेच दिया था और शेष सरसों तेल से भरे गैलनों को बरामद कर लिया गया है.

''इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से चार लोग मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं, जबकि तीन वैशाली जिले के निवासी हैं.'' - रामनरेश पासवान, पुलिस उपाधीक्षक, मुजफ्फरपुर (नगर)

ये भी पढ़ें: महंगा हुआ तो लुटेरों ने 40 लाख के सरसों तेल को बनाया निशाना, खलासी को सड़क किनारे फेंका

गिरफ्तार लोगों की पहचान नीरज कुमार, मनीष यादव, चंदन कुमार और रवि भूषण कुमार और मनोज शाह, राहुल कुमार और मिथिलेश कुमार सिंह (सभी वैशाली) के रूप में की गई है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ से पता चला है कि ट्रक और सरसों तेल को झारखंड में खपाने की तैयारी चल रही थी. इसके लिए चोरी के माल खरीदने वालों से लुटेरों से डील तक हो चुकी थी.

बता दें कि रविवार रात सदर थाना के रामदयालु मलंग स्थान के पास से कार सवार अपराधियों ने सह चालक को लूट लिया था. ट्रक पर सरसों तेल के गैलन लदे थे. बाद में मनियारी पुलिस गश्ती के दौरान सह चालक को देखा तब उसे उठाकर ले आई और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: भारत में पाम तेल आयात, जुलाई में 43 प्रतिशत आई कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details