मुजफ्फरपुर:जिले में तेज रफ्तार (Muzaffarpur Road Accident) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सरैया थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित सहदानी गांव (Sahdani Village) का है. यहां देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच बच्चों (Death Of Children) समेत एक युवक की मौत (young man death) हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें -सिवान: 12 साल के बच्चे ने खेल-खेल में स्टार्ट कर दी कार, बेकाबू होने से कई जख्मी
घर में घुसा ट्रक
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हादसा देर रात उस वक्त हुआ, जब सभी बच्चे खाना खाकर अपने घर में सोए हुए थे. तभी सड़क से गुजर रहा एक अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार से सीधे घर में जा भिड़ा. जिससे घर में सोए अवस्था में चार बच्चों की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मकान के दूसरे हिस्से में सोए तीन अन्य बच्चे जख्मी हो गए. जिसमें से एक बच्चे की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई. घटनास्थल से एक युवक का भी शव मिला है, जो संभवत ट्रक का चालक या सह चालक हो सकता है.
हादसे में मरने वालों की हुई पहचान
इस हादसे में मारे गए बच्चों में 5 वर्षीय अनिता कुमारी, 6 वर्षीय मनीषा कुमारी, 5 वर्षीय गोलु कुमार और 6 वर्षीय दुर्गा कुमारी शामिल है. वहीं, घटनास्थल से बरामद एक युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं इस हादसे में घर के समीप सड़क पर बांधी गई कई बकरियों की भी कुचलने से मौत हो गयी. इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 4 की मौत, 15 घायल
कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सरैया बीडीओ, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. जहां ट्रक के नीचे दबे बच्चों की डेड बॉडी को बाहर निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. वहीं, इस भीषण सड़क हादसे की पुष्टि करते हुए एसडीओ पश्चिमी डॉक्टर अनिल कुमार दास ने फोन पर बताया कि मौके पर 4 बच्चों की मौत हुई है. साथ ही एक युवक भी गंभीर रूप से घायल था. जिसने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. इस घटना में कुल मिलाकर 5 लोगों की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.