मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. अपराधी बेखौफ होकर बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां सनसनीखेज डबल मर्डर का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: बस और कार की टक्कर, घायल 6 छात्राओं में 2 की स्थिति गंभीर
अलग-अलग जगहों से मिले दो शव
अहियापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से दो अज्ञात शव मिले. जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन देर शाम दोनों शवों की शिनाख्त में दोनों शव की कड़ी एक दूसरे से जुड़ती नजर आई. जहा दोनों शवों की पहचान बड़ा जगरनाथ निवासी राजा कुमार और दीपक कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: पुलिस की सजगता से बैंक लुटेरों की योजना पर फिरा पानी, 3 अपराधी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, जिले के फतेहपुर में सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. जबकि दूसरा शव एसकेएमसीएच परिसर के पीछे कचरे के ढेर के पास मिला. जिसको लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी. लेकिन देर शाम दोनों शव के शिनाख्त के बाद पूरा मामला डबल मर्डर का निकला. जिसे लेकर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है.