मुजफ्फरपुर:उत्पाद विभाग की टीम नेदादर नदी किनारे चुलाई शराब अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान चुलाई शराब बनाने वाले उपकरण के साथ एक शराब विक्रेता की गिरफ्तार किया गया. जबकि, पुलिस को आते देख मौके सो दो शराब कारोबारी फरार हो गए.
पढ़ें:गया में बदमाशों ने उड़ाये 18 लाख के सोने-चांदी, CCTV में दिखी बुर्के वाली संदिग्ध महिला
चुलाई शराब और जावा महुआ बरामद
जानकारी मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के एसआई दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में दादर नदी किनारे विशेष छापेमारी की. दादर नदी किनारे से 74 लीटर अवैध चुलाई शराब और 22 सौ लीटर जावा महुआ बरामद किया गया है. इसमें इस्तेमाल होने वाले गैस चूल्हा, गुड़, इंस्टेंट यीस्ट, सैल मोक टेबलेट और बर्तन भी मिला.
एक गिरफ्तार, दो फरार
उत्पाद दल की भनक पाकर दोनों शराब करोबारी दादर निवासी शत्रुधन सहनी और सूरज सहनी उर्फ चंदन फरार होने में सफल रहे. वहीं, चुलाई शराब बेचने वाला किशन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.