मुजफ्फरपुर:6 मई को मजुफ्फरपुर में एक होटल से ईवीएम बरामदगी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
मुजफ्फरपुर EVM मामला: 4 पुलिसकर्मियों के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट भी हुए सस्पेंड - evm
मुजफ्फरपुर में ईवीएम बरामदगी मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि छोटी कल्याणी स्थित बूथ संख्या 108 के पास एक होटल से ईवीएम बरामद हुई थी. जिसके बाद DM की ओर से कार्रवाई की बात कही गई थी.
सुरक्षित हैं EVM
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के निलंबन की जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम को सुरक्षा घेरे में रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान ईवीएम से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है.
6 मई को होटल से मिली थी EVM
बता दें कि लोकसभा क्षेत्र के नगर विधानसभा के छोटी कल्याणी स्थित बूथ संख्या 108 के पास एक होटल से ईवीएम बरामद हुई थी. इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट के खिलाफ जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. डीएम ने इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया था और सेक्टर मजिस्ट्रेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.