बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: माध्यमिक शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने से पहले निकाला मशाल जुलूस - समान काम के बदले समान वेतन की मांग

बिहार में प्राथमिक नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के बाद अब माध्यमिक शिक्षक भी समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की बात कही है. शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे.

muzaffarpur
मशाल जुलूस

By

Published : Feb 24, 2020, 9:19 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में प्राथमिक नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के बाद अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने भी हड़ताल पर जाने की बात कही है. माध्यमिक शिक्षकों ने 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है. जिसको लेकर माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

शिक्षकों का आंदोलन और जोर पकड़ने लगा
समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर अब शिक्षकों का आंदोलन और जोर पकड़ने लगा है. प्राथमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के बाद मंगलवार से राज्य के माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी नियोजित शिक्षक भी हड़ताल पर चले जाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

'शिक्षकों ने सरकार को दी चेतावनी'
माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा कि सरकार को समान काम के बदले समान वेतन की मांग को मानना होगा. शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तब तक स्कूलों में तालाबंदी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details