बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः दूसरे चरण के टीकाकारण का आज से आगाज, 10500 लोगों को लगेगा टीका

मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. इसके लिए राजस्व विभाग, समाहरणालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, पुलिस विभाग के अधिकारी व नगर निगम के अधिकारी व कर्मियों का डाटा ऑनलाइन अपलोड किया गया है.

मुजफ्फरपुर में टीकाकरण की तैयारी
मुजफ्फरपुर में टीकाकरण की तैयारी

By

Published : Feb 6, 2021, 5:25 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में दूसरे चरण के कोरोना टीकाकरण का शनिवार को आगाज हो गया. इस चरण में गृह विभाग के साथ नगर निगम के कर्मी व अधिकारी शामिल हैं. पहले चरण में सिविल सर्जन ने टीका लिया था, दूसरे चरण में नगर आयुक्त ने टीका लेकर अभियान की शुरुआत की. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि दूसरे चरण के लिए दस हजार पांच सौ लोगों को टीका देना है.

देखें रिपोर्ट

अधिकारी और कर्मियों को लगेगा टीका
इसमें राजस्व विभाग, समाहरणालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, पुलिस विभाग के अधिकारी व नगर निगम के अधिकारी व कर्मियों का डाटा ऑनलाइन अपलोड किया गया है. जिन लोगों को ऑनलाइन डाटा होगा, उनको ही टीका दिया जाएगा. इसके साथ ही पहले चरण के जो बचे हुए कर्मी व चिकित्सक हैं, उनको भी टीका दिया जाएगा. पहले व दूसरे चरण का टीकाकरण साथ-साथ चलेगा.

मुजफ्फरपुर में टीकाकरण की तैयारी

ये भी पढ़ें- 'बिहार में किसानों के बिना ही चल रहा आंदोलन, विपक्ष की सारी कोशिशें नाकाम'

मुकम्मल की गई है व्यवस्था
दूसरे चरण के टीकाकरण को लेकर जिले में मुकम्मल व्यवस्था की गई है. निगम कर्मी व राजस्व कर्मचारियों के लिए सदर अस्पताल में कैम्प लगाया गया है. वहीं पुलिस कर्मियों के लिए बैरिया स्थित न्यू पुलिस लाइन के हॉस्पिटल में कैम्प लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details