बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: SDO पश्चिमी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा बैठक - review meeting via video conferencing

मुजफ्फरपुर पश्चिमी एसडीओ डॉक्टर अनिल कुमार दास ने जिले के पश्चिमी क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम समीक्षा बैठक की.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Feb 3, 2021, 10:47 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार द्वारा निर्देशित भूमि विवाद सहित कई मुद्दों को सप्ताह में एक दिन प्रखंड स्तर पर अंचलाधिकारी और स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा हर संभव निपटारा करने को लेकर बुधवार को मुजफ्फरपुर पश्चिमी एसडीओ डॉक्टर अनिल कुमार दास ने जिले के पश्चिमी क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम समीक्षा बैठक की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा बैठक

ये भी पढ़ें-रूपेश हत्याकांड: ब्रह्मर्षि समाज के नेता CBI जांच की मांग को लेकर राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

बैठक में भूमि विवाद सहित प्रखंड स्तर की कई समस्याओं का लेखा जोखा लिया गया. साथ ही साथ आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी सभी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए शांति समिति की बैठक समेत कई स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: पुलिस की सजगता से बैंक लुटेरों की योजना पर फिरा पानी, 3 अपराधी गिरफ्तार

एसडीओ पश्चिमी डॉक्टर अनिल कुमार दास ने कहा कि सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द भूमि विवाद सहित अन्य मुद्दों को समाप्त किया जाए. जिसे लेकर क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई. बैठक के दौरान एसडीओ पश्चिमी के कार्यालय में एएसपी पूर्वी सैयद इमरान मसूद के साथ-साथ सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details