मुजफ्फपुर:जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में अहले सुबह स्कॉर्पियो और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिये कुढ़नी पीएचसी में भर्ती कराया गया. इनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
मुजफ्फरपुर: स्कॉर्पियो और ऑटो में जबरदस्त टक्कर, कई लोग घायल - आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल
तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो पटना की ओर जा रहा थी और एक ऑटो मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहठि के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रण हो गया और सामने से आ रही ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पटना की तरफ जा रही थी और एक ऑटो मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहठी के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रण हो गया और सामने से आ रही ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल
इस घटना में ऑटो सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.