मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में जिले के विभिन्न प्रखंड में कोरोना टीकाकरण को लेकर जनवरी के पहले सप्ताह में रविवार को 400 हाई स्कूल और प्लस 2 स्कूल रविवार को भी खुले रहेंगे (schools will Open on Sunday Regarding Vaccination in Muzaffarpur). इस दिन सभी प्राचार्य टीकाकरण सत्र के दिन समुचित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पहले शिक्षक और अभिभावक के साथ बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन की एंट्री के बाद बिहार में फिर बंद होंगे स्कूल? बोले सीएम नीतीश- 'आकलन कर लेंगे निर्णय'
15 से 18 साल के किशोर और किशोरियों के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर यह निर्णय लिया गया है. सरकारी व निजी दोनों स्कूल रविवार को खुले रहेंगे. टीकाकरण सत्र को लेकर डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने शुक्रवार को सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा की.