बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में स्कूली बस ने मासूम को रौंदा, तीन घंटे तक सड़क जाम - ईटीवी भारत न्यूज

Road accident in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में एक स्कूल बस ने पहली कक्षा में पढ़ने वाले मासूम को कुचल दिया. इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद आगक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल काटा है. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. तब जाकर जाम खत्म हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना
मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 11:01 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई. पहली कक्षा में पढ़ने वाले मासूम को एक स्कूली बस ने रौंद दिया. इस कारण मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चा स्कूल से लौट रहा था. तभी सड़क पार करने के दौरान बस की चपेट में आ गया. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाई के पास की है. घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया. लोगों ने पीछा कर चालक को पक्की सराय के मदरसा चौक के पास से धर दबोचा.

बस चालक की लोगों ने की पिटाई :लोगों ने चालकर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. टायर जलाकर सड़क पर आगजनी की और जमकर बवाल काटा. मृतक स्थानीय मो. सहाबुद्दीन का बेटा अरशद उर्फ मुस्लिम बाबू था. उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते बिलखते उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. शव को देखते ही चीख पुकार मच गई.

सड़क पर आगजनी कर जमकर काटा बवाल : मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई. घटना के बाद आक्रोशितों ने मेन रोड पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. इसकी सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया. लेकिन, लोग नहीं माने. मामला बिगड़ता देख सिकंदरपुर ओपी को भी सूचना दी गई. क्यूआरटी की टीम भी मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस टीम को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

छह भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था मृतक : उग्र लोगों को खदेड़ा गया. तब जाकर मामला शांत हुआ. इस दौरान नगर पुलिस ने परिजन व स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. उनके आश्वासन पर परिजन शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा दिया. बताया जाता है कि मृतक अरशद 6 भाई बहन था. वह तीसरे नंबर पर था. पिता सहाबुद्दीन मोतीझील में टेलर का काम करते हैं, जबकि मां रानी खातून गृहिणी है.

तीन घंटे से अधिक रहा जाम :घटना के बाद करीब तीन घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहा. इस दौरान राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. आक्रोशित ने उनके साथ धक्का मुक्की भी की. हालांकि उनको पीछे हटना पड़ा. इस दौरान करीब शाम 6 बजे तक जाम रहा. वहीं देर शाम परिजनों ने नगर थाने में आवेदन दिया है. इधर नगर थानेदार विजय सिंह का कहना है कि "बस की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गई. बस को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है."

ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर: बेकाबू ट्रक ने युवक को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने NH-57 किया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details