मुजफ्फरपुर: जिले के सबसे बड़े अस्पताल श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीछे नरमुंड और हड्डियां मिलने के मामले में दायर पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने आज राज्य सरकार से जवाब तलब किया है.
SKMCH में मिले नरकंकाल मामले में SC ने राज्य सरकार से किया जवाब तलब - अस्पताल प्रशासन ने दिये थे जांच के आदेश
बीते जून महीने में एसकेएमसीएच में कई मानव कंकाल के अवशेष मिले थे. जिसके बाद कोर्ट में पीआईएल दायर किया था. मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज राज्य सरकार से जवाब तलब किया है.
बता दें कि जून महीने में एसकेएमसीएच में कई मानव कंकाल के अवशेष मिले थे. एक साथ मिले इतने नरकंकाल के बाद अस्पताल प्रशासन पर एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. इस खबर के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था.
अस्पताल प्रशासन ने दिये थे जांच के आदेश
मीडिया में खबर आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांचे के आदेश दिए थे. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की थी. प्राचार्य और अधीक्षक की टीम संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर किया गया था.