मुजफ्फरपुर: प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी को माघ मास के शुक्ल पक्ष के दिन मनाया जाता है. इस साल यह 16 फरवरी को मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी को ज्ञान पंचमी और श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं जिले में भी बड़े ही धूमधाम से बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया.
ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने देशवासियों को दी बधाई
शैक्षणिक संस्थानो में प्रतिमा की स्थापना
बसंत पंचमी के अवसर पर पूजा समितियों और शैक्षणिक संस्थानो में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई. खासकर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया. जगह-जगह लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की.
इसे भी पढ़ें:जल्द आ रहा है भोजपुरी का पहला पॉडकास्ट 'धरती मैया', जलवायु परिवर्तन के प्रति किया जाएगा जागरूक
बसंत पंचमी सबसे शुभ दिन
बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है. पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतु को माना गया है. जिसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश, विदाई समारोह, नए व्यापार का शुभारंभ आरम्भ किया जाता है. इस मौके पर कई शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग तरह से इस समारोह का आयोजन किया गया. मां सरस्वती का वंदन कर एक दूसरे को गुलाल आदि लगाकर मनाया गया.