मुजफ्फरपुर:मुंगेर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. इस घटना को लेकर विरोधियों ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, अब इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी गोलीबारी करने वालों दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
"मुंगेर की घटना बहुत ही दुखद है. इस घटना में जो भी दोषी हैं उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए."- डॉ. संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष 'एनडीए की जीत का दवा'
इसके अलावा डॉ. संजय जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में एनडीए काफी अच्छी स्थिति में है. इस चुनाव में एनडीए को 50 से अधिक सीटें मिलेगी. हमने एनडीए के सभी 71 सीटों के लिए सर्वे करवाया है. बहुत ही अच्छा मतदान का प्रतिशत रहा है. एनडीए के पक्ष में लोग उत्साहित हो कर मतदान कर रहे हैं.
शांतिपूर्ण ढंग से पहले चरण का मतदान समाप्त
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. शांतिपूर्ण ढंग से पहले फेज का मतदान खत्म हो गया. 1066 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गया. वहीं, दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार अभियान जारी है.