बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुढ़नी में जीत के बाद सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार-'कुढ़नी की जनता ने नीतीश मुक्त बिहार का नींव रख दी' - सम्राट चौधरी ने नीतीश पर हमला बोला

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गयी है. जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा भाजपा के केदार गुप्ता से चुनाव हार गए. नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को कुढ़नी में झटका लगा है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला (Samrat Chaudharys statement on Kurhani election) किया है.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

By

Published : Dec 8, 2022, 5:25 PM IST

पटना: बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने सूबे का सियासी तापमान गरमा दिया है. इस चुनाव पर राजनीतिक पंडितों की नजर बनी थी. गठबंधन के बदले परिवेश में पहली बार भाजपा और जदयू के प्रत्याशी आमने-सामने थे. इसलिए नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. महागठबंधन समर्थित जदयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता ने चित कर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू खेमे (JDU lost in Kurhani) में खामोशी छाई हुई है. वहीं भाजपा नेता नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनाव में BJP की जीत पर सुशील मोदी उत्साहित, सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा

कुढ़नी में जीत के बाद सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार.

नीतीश पर हमलाः विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अति पिछड़ा समुदाय अब नीतीश कुमार के साथ (Samrat Chaudhary attacked Nitish) नहीं है. नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में प्रसांगिक नहीं रह गए हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि कुढ़नी की जनता ने यह फैसला सुना दिया है कि नीतीश मुक्त बिहार बनेगा. नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के पास वोट बैंक था लेकिन नीतीश और तेजस्वी के पास कोई वोट बैंक नहीं है. 2024 के चुनाव में भी हम बड़े मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे.

इसे भी पढ़ेंः RJD ने स्वीकारी कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की हार, कहा- 'समीक्षा की जरूरत'

समीकरण गड़बड़ायाः सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि जदयू ने मुकेश सहनी की मदद से बी टीम खड़ी करने की कोशिश की थी, लेकिन कुढ़नी की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया. बता दें कि चुनावी मैदान में एआईएमआईएम (AIMIM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रत्याशी के उतर जाने से एनडीए और महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ गई थी. कहा जा रहा था कि एआईएमआईएम जहां महागठबंधन के वोट बैंक में सेंध लगाएगी वहीं भूमिहार समाज से आने वाले वीआईपी (VIP) उम्मीदवार नीलाभ कुमार एनडीए और महागठबंधन दोनों के गणित को गड़बड़ा (nitish kumar and tejashwi yadav plan in Kurhani) दिया था.

'कुढ़नी की जनता ने यह फैसला सुना दिया है कि नीतीश मुक्त बिहार बनेगा. लालू प्रसाद यादव के पास वोट बैंक था लेकिन नीतीश और तेजस्वी के पास कोई वोट बैंक नहीं है. 2024 के चुनाव में भी हम बड़े मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे'-सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details