बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: मोबाइल वैन से किया जाएगा कोरोना सैंपल कलेक्ट, सदर अस्पताल क्षेत्र से हुई शुरुआत - corona test

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश के आलोक में कोरोना सैंपल कलेक्शन को लेकर दो मोबाइल वैन को शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने रवाना किया.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : May 15, 2020, 11:54 PM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है. इसके फैलते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में जिले में कोरोना सैंपल कलेक्शन में अपेक्षित तेजी लाने के लिए चलंत सैंपल कलेक्शन वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया गया.

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश के आलोक में कोरोना सैंपल कलेक्शन को लेकर दो मोबाइल वैन को शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने रवाना किया. जिला सदर अस्पताल की देखरेख में संचालित दोनो वैन अब जिले के सभी प्रखंडों में जाकर कोरोना संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट करेंगे.

सैंपल कलेक्शन में आएगी तेजी
सिविल सर्जन ने बताया कि इससे कोरोना जांच में तेजी आएगी. उन्होंने बताया कि ये वैन इसके अलावा सब्जी बाजार और अन्य भीड़-भाड़ वाले जगहों पर भी रैंडम सैंपल लेंगे. इससे सैंपल कलेक्शन के कार्य मे अपेक्षित गति आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details