मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सैलून संचालक को गोली मार दी (Criminal Shot saloon operator in Muzaffarpur) है. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामूचक के पास बाइक सवार अपराधियों ने सैलून संचालक को घेरकर लूटपाट करने की कोशिश की. इसी क्रम में विरोध करने पर उन अपराधियों ने गले से सोने की चेन और बाइक छिनकर वहां से फरार होते हुए गोली चला दी. गोली लगने के बाद सैलून संचालक वहीं पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Jamui Crime News: गोलीबारी से महिला जख्मी, PMCH रेफर.. विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
सैलून संचालक को मारी गोली: मुजफ्फरपुर के दामूचक के पास लूटपाट के दौरान सकरा इलाके के ढोली निवासी संजय ठाकुर पर अपराधियों ने गोली चलाई थी. बताया जाता है कि वह छाता चौक पर अपना सैलून चलाता था. दुकान पर जाते समय ही दामू चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने पहले रोकने की कोशिश की. नहीं रुकने के बाद पूरी तरफ से घेर लिया और लूटपाट करने लगे. उसी समय विरोध करने पर संजय ठाकुर पर अपराधियों ने गोली चला दी. इस गोलीबारी में संजय ठाकुर को एक गोली जबड़ा और दूसरा गर्दन पर लगा है. इस तरह से गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
डीजीपी के रहते शहर में गोलीबारी: गौरतलब हो कि मुजफ्फरपुर रेंज के पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीजीपी भी अपराध नियंत्रण की बैठक कर रहे थे. वहीं इन अपराधियों ने डीजीपी के शहर में रहते हुए भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए अच्छी बात नहीं है. जानकारी मिली है कि इस क्राइम मीटिंग के समय ही गोलीबारी की गई. नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि'काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है. एक सैलून कारोबारी को गोली लगी है. इस घटना के पीछे क्या कुछ कारण है इसकी जांच पड़ताल चल रही है. जांच के उपरांत मामला क्लियर हो सकेगा'.