मुजफ्फरपुरःबिहार विधानसभा के दूसरे चरण में मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में कई जगह महिलाओं की सुविधा के लिए विशेष पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
मतदान करने पहुंची महिलाएं
महिलाओं के लिए एनटीपीसी परिसर में पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. काठी के 37 नंबर पिंक मतदान केंद्र का ईटीवी संवादाता ने जायजा लिया. यहां काफी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंची हैं.
बच्चों के लिए बनाया गया जोन इस सखी पिंक मतदान केंद्र में सिर्फ महिला चुनाव अधिकारी और कर्मचारियों को ही नियुक्त किया गया है. केंद्र को गुलाबी गुब्बारों से सजाया गया है जो महिला मतदाताओं को खूब आकर्षित कर रहा है.
महिला मतदाताओं की संख्या 1.50 लाख
बता दें कि मुजफ्फरपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3.19 लाख है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.69 और महिला मतदाताओं की संख्या 1.50 लाख है.
वहीं, पूरे बिहार में दूसरे चरण में कुल 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार164 मतदाता हैं, जिनमें से 1,50,33034 पुरुष मतदाता, 1,35,16271 महिला मतदाता और 980 थर्ड जेंडर मतदाता है. इस चरण में 60889 सर्विस वोटर हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 41362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.