मुजफ्फरपुरःजिले के औराई पीएचसी में डाक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. यहां वॉर्मर की स्विच खराब होने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. तनाव का माहौल देखते हुए जेनरेटर कर्मी पर आरोप लगाकर चिकित्सा पदाधिकारी भाग निकले.
इलाज के दौरान बच्चे की मौत
पूरा मामला औराई के भलुराडीह गांव का है. जहां एक महिला सीमा देवी ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे वॉर्मर और ऑक्सीजन देकर रखा गया था. बच्चे एएनएम सविता कुमारी और डॉ. अक्षय कुमार की देख रेख में था. अचानक 12 बजे के करीब बच्चे की मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक वॉर्मर की स्विच खराब होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई है.
परिजनों का पीएचसी में हंगामा
बच्चे की मौत के बाद पीएचसी मे हंगामा मच गया. परिजनों का कहना है कि बच्चे को ऑक्सीजन मिलना बंद हो गया था, जिससे उसकी मौत हुई है. डॉ. अक्षय कुमार ने औराई थानाध्यक्ष को सूचना देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई. थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार यादव ने दारोगा श्याम देनी राय को दल बल के साथ मौके पर भेजा और मामले की जांच की कराई. जिसमें पता चला कि ऑक्सीजन, बिजली और जेनरेटर की वजह से नहीं बल्कि, बच्चे की मौत अन्य कारणों से हुई है.
बच्चे की मौत के बाद पीएचसी में हंगामा 'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
वहीं, परिजनों का कहना है कि बच्चा की तबीयत खराब थी. उसे ऑक्सीजन रूम में रखा गया था. लेकिन स्विच खराब होने की वजह से डॉक्टर जेनरेटर बन्द कर चले गए. जिससे बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में सिविल सर्जन एसपी सिंह ने कहा कि जांच कमेटी का गठन किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई होगी.